Tuesday, April 22, 2008

जीत का मंत्र

दोस्तों यहां मैं उन सभी लोगों को आमंत्रित करना चाहता हूं जो यह सोचते हैं कि उन्होंने जीवन में जीत हासिल की है। जी हां जीत हासिल की है। यानी यहां जीतने के लिए उनके अथक प्रयास, उतार-चढ़ाव का सामना और समस्याओं से बिना हारे झूझना शामिल है। यह तो मैं भी मानता हूं कि हर आदमी के लिए यह जरूरी नहीं कि किसी दूसरे के जीत का फंडा उस पर भी लागू हो मगर दोस्तों यह तो सच है कि जीत के मकसद भले ही अलग-अलग हो लेकिन जीत की मानसिकता तो एक ही होती है। जो यह समझ लीजिये कि अब जीत आपकी ही होनी है। क्योंकि मैं यहां से उन तमाम साथियों का आह्वान करता हूं कि वे अपने अनुभव और आगंतुकों के सवालों का अपनी समझ और पूरी ईमानदारी तत्परता के साथ ज़वाब देंगे। मेरा भी प्रयास रहेगा कि जीत आपकी ही हो।

No comments: